मोमासर सहित कई गांवों में बादल हुए मेहरबान, गर्मी से मिली राहत
दिनभर की तेज गर्मी के बाद शाम को कई गांवों में बादल मेहरबान हुए। पहले आंधी और उसके बाद आई बरसात से किसानों के चेहरों पर रौनक देखी गयी।
मोमासर गाँव मे जहां 5 से 6 अंगुल बरसात हुई वही गांव के पूर्वी खेतों में 10 अंगुल तक बरसात होने का समाचार है। इसी प्रकार आडसर गाँव मे भी पोन घण्टे तक बदरा बरसते रहे। इसके अलावा रिडी , ठुकरियासर, लिखमादेसर, धीरदेसर पुरोहितान, जालबसर में भी अच्छी बरसात हुई थी।