मानसून की रफ्तार हुई धीमी, अगले तीन क्या कहता है मौसम का मिजाज ?
प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की धीमी पड़ी रफ्तार अभी सामान्य नहीं हो सकी है। मानसून की उत्तरी सीमा भीलवाड़ा, धौलपुर और बाड़मेर जिलों में अटकने की वजह से रफ्तार काफी धीमी पड़ गई है। मानसून के बरसने में करीब एक सप्ताह से ज्यादा की देरी होने की पूरी संभावना है। आगामी तीन दिन प्रदेश के कई इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज हवा चलने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के 22 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक रिकॉर्ड किया गया।
आगामी तीन दिन के मौसम का पूर्वानुमान
26 जून : पूर्वी राजस्थान में अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, टोंक, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली और पश्चिम राजस्थान में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवा चलने की संभावना।
27 जून : पूर्वी राजस्थान में अलवर, भरतपुर, बारां, धौलपुर, झालावाड़, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, भीलवाड़ा, टोंक और पश्चिम राजस्थान में बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ अचानक तेज हवा चलने की संभावना।
28 जून: पूर्वी राजस्थान में बारां, झालावाड़, कोटा, बंूदी, झुंझुनू, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़ और सीकर जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात के साथ अचानक तेज हवा चलने की संभावना है।