गांवों में शुरू होगी ई मित्र सेवा, गाइडलाइन का करना होगा पालन।
राजस्थान में सोमवार से लागू हुए मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान अब ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत ई-मित्र केंद्र भी अब खुलेंगें. राज्य सरकार ने इसके दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से सभी जिलों के कलेक्टर्स को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं.
मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन का करना होगा पालन
सोमवार को जारी आदेश के मुताबिक भारत सरकार की ओर से जारी की गई मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सेवारत ई-मित्र परियोजना के तहत संचालित कियोस्क ई-मित्र की सेवाएं दे सकेंगे. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग की सख्ती से पालन किया जाएगा. सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त वीरेंद्र सिंह की ओर से इस बारे में जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी किए गए हैं. इसके साथ ही कलेक्टर्स से कहा गया है कि वह वियरिंग ऑफ मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाएं. साथ ही साथ राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जाने वाली गाइडलाइन की पालना करवाते हुए ग्राम स्तर पर ई-मित्र सर्विस को शुरू करवाएं.