आडसर गांव में झूलते बिजली के तारों और बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
गांव आड़सर में जगह जगह ढिल्ले व जर्जर बिजली के तार झूल रहे है जिसकी वजह से लाईने फाल्ट होती रहती है व हादसे का भय भी ग्रामीणों को सताता रहता है विभाग की अनदेखी के चलते कई घरो के ऊपर से भी तार गुजर रहे है तो किसी की दुकान के ऊपर से लाईन गुजर रही है ।
कई जगह तो ग्रामीण स्वयं जुगाड करके बिजली के तारो को अपने घरो व दुकानो से दूर करने का खतरा उठा रहे है ।
विभाग को ग्राम पंचायत ने व ग्रामीणो ने अनेको बार अवगत भी करवाया है व मौका भी दिखाया है उप सरपंच गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विभाग को लिखित सूचना भी दे रखी है ऑन लाईन शिकायत भी दर्ज करवा रखी है मगर कोई सुनवाई नही है
अगर इस समस्या का समाधान जल्द नही हुआ तो ग्रामीणों को उपसरपंच गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में मजबूरन आन्दौलन करना पङेगा।