मोमासर में आज लगेगी 45+ को वैक्सीन, तो सत्तासर में 18+ को
मोमासर में शुक्रवार को 45+ वालों को वैक्सीन की पहली डोज दी जाएगी, इसके साथ ही सत्तासर गाँव मे 18+ वालों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया कि इसके साथ मे मोमासर में कोरोना जांच शिविर भी आज लगाया जाएगा। जांच हेतु सेम्पल लेकर बीकानेर भेजे जायेगें।
मोमासर के 45+ और सत्तासर के 18+ के ग्रामीण जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज अभी तक नही लगवाई है वे शुक्रवार को ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाकर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वैक्सीन लगवा सकते है