देवरी क्षेत्र के वैक्सीन सेंटरो पर शाम पांच बजे तक नही हो पाया वैक्सीनेशन प्रारंभ
सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगवाने इंतजार करते रहे लोग सेन्टरो पर वैक्सीन लगना शुरू हुआ शाम पांच बजे के बाद
देवरी – मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश भर मे चलाये जा रहे महा वैक्सीनेशन अभियान जिसमे लगातार तीसरे दिन भी प्रशासनिक अधिकारियो के कडे निर्देशों का पालन कर रहे कर्मचारी गण ने अच्छी खासी मेहनत की जिसका परिणाम दिन गुरुवार को सभी वैक्सीन सेन्टरो पर देखने मिला पर वही प्रशासन व सरकार की व्यवस्थाओ की भी पोल उस वक्त खुल गई।जब देवरी ब्लाक व केसली ब्लाक के वैक्सीनेशन सेंटरो पर सुवह नौ बजे से न होकर शाम चार से पांच बजे तक वैक्सीनेशन शुरू हो पाया क्योकि पूरे जिले मै वैक्सीन नही थी जिस कारण ब्लाक व केन्द्र स्तर पर तैयारियां तो पहले से ही जोरो से शुरू की गई थी ग्रामीण क्षेत्रो की 21 ग्राम पंचायतों मे वैक्सीनेशन होना था।जिसकी तैयारियां स्थानीय प्रशासन के द्वारा जोरों से की गई।
ग्राम पंचायतों मे घर घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को आमंत्रित किया गया। और मुनादी भी कराई गई जिससे ग्रामीण जन लोग वैक्सीनेशन कराने बडी संख्या मे पहुंचे तो हुआ वही ग्रामीण जन तो बडी संख्या मै दिन गुरुवार को सुवह नौ बजे ही पहुंच गये मगर वहां केन्द्रो पर करीब शाम पांच बजे तक वैक्सीन ही नहीं पहुंची जिसके कारण ग्रामीणो मै वैक्सीनेशन सेन्टर पर ही हाहाकार मचा रहा व ग्रामीणो जनो मै सरकार व प्रशासन के खिलाफ अच्छा खासा आक्रोश दिखाई दिया ग्रामीणो ने कहा कि जब वैक्सीन नही है तो ये सब फालतू प्रचार प्रसार का दिखावा क्यो क्यो हल्दी चावल देकर आंमत्रित करने का दिखावा कर रहे है कोरोना महा वैक्सीनेशन अभियान के तहत देवरी मे तीसरे दिन 21 सेन्टरो मै झुनकू ग्राम , पिपरिया नंदे रसेना डोभी सिमरिया सिंगपुर गंजन गोपालपुरा गौरझामर गंगवारा बरकोरी कला छीर ग्राम बिजोरा देवरी बीना समनापुर साहजू पिपरिया जैतपुर सुना रहली अनंतपुरा मोकला बहेरिया कलां पनारी कंजेरा आदि बनाये गये जहां पर शाम पांच बजे वैक्सीन पहुंची तब जाके वैक्सीनेशन प्रारंभ किया गया देवरी व्लाक के लिये मात्र 1800 डोज मिले जिसमे प्रत्येक सेंटर पर 70 डोज वैक्सीन के भेजे गये वहां सभी सेन्टरो पर ग्रामीण जन पूरे दिन भर भूखे प्यासे काफी परेशान होते नजर आये वही देवरी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्रामीणो मै बने 21 सेन्टरो पर वैक्सीन न होने व वैक्सीनेशन दोपहर तीन बजे तक न शुरू होने की शिकायते मिलने पर जनपद पंचायत अध्यक्षा आंचल आठ्या द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर गौरझामर झुनकू ग्राम आदि का निरीक्षण करने पहुंची जहां पर ग्रामीण जन को परेशान होते देख तुरंत जिलापंचायत सीईओ को काल कर वैक्सीन की व्यवस्था कराने का आग्रह किया वही पंचायत सचिवो को निर्देश दिये कि सेन्टरो पर ग्रामीण जनता के लिये वैठने पीने के पानी आदि की सुगम व्यवस्था करायी जाये मगर प्रशासन द्वारा शाम को मात्र एक घंटे वैक्सीनेशन करने का मौका मिला दिन भर वैक्सीन के इंतजार मै बेठे ग्रामीण जन अपने अपने घर लौट गये जबकि सुबह से ही अच्छा खासा वैक्सीनेशन कराने लोगो का माहोल नजर आ रहा था मगर वैक्सीन न होने के कारण . प्रशासन का महाअभियान फैल नजर आया गौरझामर मै एक 75 वर्षीय बुर्जुग महिला सुबह से शाम तक बेक्सीन लगवाने इंतजार करती रही जो करीब तीन किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आयी थी वही झुनकू ग्राम मै वैक्सीन लगवाने सुबह नौ बजे से श्रीमति दया पटेल, संगीता पटेल गोविंद पटेल गनपत पटेल राजकुमार पटेल श्याम रानी आदि वैक्सीन लगवाने के लिये सुबह नौ से बजे से तीन बजे तक इंतजार कर वैठी रही उसके बाद अपने घर वापिस लौट गई जबकि यह लोग चार किलोमीटर दूर ग्राम खेरी व रजौला से पैदल चलकर आई थी वही बिजोरा देवरी मै कुसुम रानी लक्ष्मी चढार नीलेश चौबे लखन दुबे तुलसीराम अहिरवार सुबह नौ बजे से चार बजे तक वैक्सीन के इंतजार मै बैठे रहे उसके बाद घर वापिस लौट गये बिजोरा ग्राम के नीलेश चौबे व तुलसीराम अहिरवार ने परेशान होकर भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री व प्रशासन को जमकर कोसकर कहा जब व्यवस्थाये नही तो हल्दी के पीले चावल व प्रचार प्रसार सब दिखा वा क्यों कर रही सरकार मजदूरी छोड़कर आज वैक्सीन लगवाने आये हम लोग न तो मजदूरी कर पाये न ही वैक्सीन लग पारही है यही हाल रसेना व डोभी सिमरिया पनारी समनापुर साहजू मै देखने मिली जहां प्रशासन व भाजपा सरकार को ही ग्रामीणो ने जमकर खरी खोटी सुनाई
इनका कहना है –
वैक्सीन की पूरे जिले में थोड़े समय के लिये कमी आ गई थी क्योकि वैक्सीन किसी कारण बस समय पर सागर नही पहुंच पायी थी जिसके कारण समय पर ब्लाक स्तर पर नही पहुंची थी मगर अब पर्याप्त मात्रा मै वैक्सीन उपलब्ध हो चुकी है व सभी सेंटरो मै भेज दी गई है किसी भी प्रकार से वैक्सीन की कमी नही आयेगी
इच्छित गढपाले जिला पंचायत सीईओ सागर
वैक्सीनेशन सेन्टरो पर वैक्सीन उपलब्ध नही हो पाई सभी देवरी के सेन्टरो पर शाम चार पांच बजे के बाद वैक्सीनेशन शुरू किया गया यह सरकार व प्रशासन की व्यवस्थाओं को स्पष्ट उजागर कर रही है कि सरकार व प्रशासन की व्यवस्था पूर्णतः फैल है ग्रामीण जन दिन भर परेशान होते रहे जब वैक्सीन पर्याप्त नही है तो झूठा तारीफो का पुल बांध ना व वैक्सीनेशन मै प्रथम स्थान पाने की झूठी बाते करना झूठा प्रचार प्रसार कर दिखावा करना भाजपा सरकार बंद करे
कुमारी आंचल आठया अध्यक्ष जनपद पंचायत देवरी