भाई ने अपने ही भाई को उतारा मौत के घाट, रॉड की सर पर मार कर दिया घटना को अंजाम
जिले के महाजन थाना क्षेत्र के मनोहरिया गांव की रोही में एक युवक की अपने ही भाईयों ने मारपीट कर सडक़ पर छोड़ भाग गये जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक देवीलाल रोझ उम्र करीब 30 साल है रात को ट्रैक्टर पर अपने परिवार के भाईयों के साथ पल्लू की तरफ आये थे।
इस दौरान सभी मिलकर ताल में साथ बैठ कर शराब पी बाद में किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। तब भाईयों ने देवीलाल के सिर पर रॉड की मारकर उसको घायल अवस्था में छोडक़र मौके से फरार हो गये।
आरोपियों ने देवीलाल को सडक़ से घसीटकर खेत में ले जाकर पटक दिया और उस पर पानी डालकर मौके से फरार हो गये। मृतक काफी देर तक पडपा बाद में दम तोड़ दिया।
मौके पर पुलिस को एक पानी का कैम्पर मिला है। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है