♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

करीब 3 वर्ष से इस सड़क पर हो रही कीचड़ समस्या का निराकरण नही कर पाये सचिव सरपंच

ग्रामीणजन एसडीएम तहसीलदार सीईओ को कर चुके सैकडो बार शिकायत आज भी स्थिति ज्यो के त्यो

देवरी – देवरी जनपद पंचायत की राय खेडा पंचायत जिसके सचिव सरपंच विकास की बडी बडी बाते है पर वहां की जमीनी स्थिति कुछ ओर ही नजर आ रही है जहां वहां पर रहने वाले ग्रामीण जन अमित उपाध्याय आनंद उपाध्याय रामबाबू तिवारी महेन्द्र गौतम हल्ले मिश्रा अरबिन्द्र मिश्रा आदि ने बताया कि पंचायत के सचिव गोविंद तिवारी पंचायत मै कभी कभार ही नजर आते है व हम सभी ग्रामीणो की कभी नही सुनते है पंचायत के सभी कार्य मनमर्जी से अपने ही हिसाब से करते है कभी भी पंचायत भवन मै वैठे नजर नही आते।
वही ग्रामीणों ने बताया कि रायखेडा ग्राम मै हनुमान मंदिर से मैन सड़क तक जो रास्ता है वह हमेशा बारह महीने कीचड ग्रस्त रहता है बरसात मै तो लोगो का निकलना भी दूभर हो जाता है जिसकी शिकायत करीब तीन बर्ष से लगातार एसडीएम सीईओ तहसीलदार पंचायत सचिव सरपंच व सीएम हेल्प लाईन पर की गई मगर आज दिनांक तक प्रशासन द्वारा कोई कदम नही उठाया गया है न ही सड़क पक्की बनी न ही मुरम डस्ट डाली गई ग्राम के अमित उपाध्याय ने बताया कि तीन साल पहले तो वहा जो पानी एकठ्ठा हो कर कीचड बना रहा है वह पानी ग्राम के निवासी उमाकांत मिश्रा के खेत मै से निकलकर चला जाता था मगर उनके द्वारा पानी का निकास बंद कर दिया गया तो पूरी सड़क पर पानी ठहर रहा है और वहां कीचड का साम्राज्य फैल चुका है जिसके कारण ग्रामीणो को काफी परेशानी हो रही है जिसकी शिकायत ग्रामीण जन द्वारा एसडीएम तहसीलदार सीईओ तक को सैकड़ो बार कर चुके मगर शिकायत के बाद भी स्थिति आज भी ज्यो के त्यो ही है l


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000