योग को प्रदेश में अनिवार्य विषय के रूप में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा पत्र – योग गुरु ओम कालवा
श्री डूंगरगढ़ कस्बे के तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल, महाप्रज्ञ प्रेक्षाध्यान सभागार भवन में नियमित योग का प्रशिक्षण दे रहे योग चिकित्सक ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के पदाधिकारी संरक्षक योग गुरु ओम कालवा, अध्यक्ष योगाचार्य रामावतार यादव, महासचिव योग गुरु मनोज सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष योग गुरु राकेश तूनवाल व प्रदेश के उच्च शिक्षा प्राप्त योग विशेषज्ञों द्वारा लगातार मांग उठ रही है कि प्रदेश में योग विषय को एक स्वतंत्र विषय के रूप में लागू करने के लिए एवं योग शिक्षकों के रोजगार के लिए अति आवश्यक मांग क्योंकि वर्तमान समय में अनियमित दिनचर्या, अशुद्ध वातावरण, गलत खानपान, तनावपूर्ण जीवन शैली और रोजगार की कमी व दिन प्रतिदिन घटता स्वास्थ्य इत्यादि कारणों का निवारण स्कूली शिक्षा में योग विषय को स्वतंत्र विषय के रूप में लागू करने से बच्चों में शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक विकास होने से सर्वांगीण विकास संभव है।
शास्त्र कहते हैं पहला सुख निरोगी काया वर्तमान समय में संसार में योग की बढ़ती लोकप्रियता का अनूठा उदाहरण 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रदेश में योग शिक्षकों के हितों के लिए बनाई गई राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति लगातार योग शिक्षकों के हितार्थ हेतु कार्य कर रही है।
सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रदेशवासियों को ऑनलाइन ऑफलाइन योग कक्षाओं के माध्यम से आरोग्य लाभ देने का सराहनीय कार्य किया। प्रदेश में योग विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से डिग्री डिप्लोमा प्राप्त हजारों योग शिक्षक आज बेरोजगार बैठे हैं।