भादासर,भोजूसर उपाधियान,बंदनाऊ, सवाई बड़ी व राजासर बीकान गौशाला का संयुक्त निरिक्षण
श्रीमान जिला कलेक्टर व अध्यक्ष गोपालन समिति चुरू श्री सांवरमल वर्मा के आदेश की पालना ने प्रशासन व् पशुपालन विभाग द्वारा गौशालाओ को सहायता राशि दिये जाने के लिए जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
जिला स्तरीय दल में निरिक्षण कार्य हेतु कुटेन्द्र राठौड़ तहसीलदार सरदारशहर व डॉ केशरीचन्द नाई नोडल अधिकारी प्रथम श्रेणी पशुचिकित्सालय सरदारशहर व डॉ रामकिशन छिम्पा अजीतसर ने भादासर,भोजूसर उपाधियान,बंदनाऊ, सवाई बड़ी व राजासर बीकान गौशाला का संयुक्त भौतिक सत्यापन व् निरिक्षण किया।सभी गौशालाओ में टैग युक्त व बिना टेग युक्त गौवंश की गणना स्थानीय 2-2 पशुधन सहायको से करवाई गई।निरीक्षण दल ने पशु चारा भंडारगृह में चारे की गुणवत्ता,स्वास्थ्य व समस्त रिकार्ड का अवलोकन कर दिशा निर्देश दिए गए।निरिक्षण के दौरान विडियोग्राफी कराई गई।डॉ केशरीचन्द नाई ने गौशाला प्रबंधको को बरसात से पूर्व संक्रामक रोगों से बचाव हेतु टीकाकरण कराने व कमजोर/दुर्बल गौवंश के लिए मिनरल मिशचर,गुणवत्ता युक्त पशुआहार देने के साथ सभी गौवंश में पेट के कीड़े मारने हेतु डेवॉर्मिंग कराने के निर्देश दिए।
तहसीलदार कुटेन्द्र राठौड़ ने समस्त रिकार्ड का बारीकी से अवलोकन करके गौवंश की सेवा आत्मीयता से करने व गौशाला परिषर में व्रक्षारोपण करने के निर्देश दिए गए।
निरिक्षण में बाबूलाल,कृष्णकुमार,किशोर सिंह राजपुरोहित व राजेन्द्रप्रसाद जाखड़पशुधन सहायको ने गौशाला में गौवंश की गणना की।