बीकानेर – निर्माणाधीन इमारत गिरने से 3 की मौत, 5 घायल
बीकानेर में रविवार बारिश कई परिवारों पर आफत बनकर बरसी है। गंगाशहर रोड स्थित जैन कॉलेज के सामने स्थित एक निर्माणाधीन इमारत धड़धड़ा कर गिर पड़ी। इस हादसे में तीन जनों की मौत हो गई। जबकि पांच जने घायल हो गये।
बीकानेर जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित पुलिस प्रशासन ASP शैलेन्द्र इंदौलिया, सीओ सिटी पवन भादोरिया, सुभाष बिजारणियां, व्यास काॅलोनी थाना प्रभारी अरविंद सहित प्रशासन मौके पर। SDRF टीम सहित कमांडो राहत कार्य में लगे हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पांच घायलों में चुनीलाल पुत्र अमरचंद मेघवाल उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना बस स्टेण्ड के आगे भीनासर, इरशाद पुत्र मो इकबाल उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, छोटा रानीसर बास, फिरोज पुत्र महबूब अली उम्र 22 वर्ष कादरी कॉलोनी, अर्जुन पुत्र आसूराम उम्र 30 वर्ष कादरी कॉलोनी, मो रफीक बिहार निवासी हॉल घडसीसर घायल हुए है।