सरदारशहर – केकेसी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 21 जून से शुरू
केकेसी पीजी कॉलेज सरदारशहर व 2 राज बटालियन एनसीसी चूरू के सहयोग से 21 व 22 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा , सेमिनार *योग फ़ॉर हॉलिस्टिक हेल्थ एवं विलनेस* विषय पर सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक चलेगी ।
राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रथम दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर भागीरथ सिंह बिजारणिया, कुलपति पंडित दीनदयाल शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर व कर्नल गणेश भट्ट कमांडिंग अधिकारी 2 राज बटालियन एनसीसी चूरू होंगे । सेमिनार में पहले दिन संगोष्ठी के मुख्य वक्ता श्री वर्धन जी , योग निद्रा विशेषज्ञ अखिल भारतीय योग शिक्षक, डॉ.कमल कुमार मिश्रा, सह आचार्य होंगे ।
दूसरे दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर विनोद कुमार सिंह ,कुलपति महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर होंगे तथा दूसरे दिन संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ डीपी सिंह सचिव फेडरेशन ऑफ कम्युनिटी रेडियो स्टेशन नई दिल्ली, डॉ रितु शर्मा सहायक आचार्य कमला नेहरू कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली गजानंद जी जांगिड़ विशेषज्ञ योग एवं मार्शल आर्ट होंगे ।
सेमिनार के संयोजक डॉ रणजीत सिंह बुडानिया ने बताया राष्ट्रीय संगोष्ठी में शोध विद्यार्थी निशुल्क पेपर प्रकाशित किए जाएंगे , सेमिनार के आयोजन सचिव महबूब अली व प्रदीप चौहान होंगे। महाविद्यालय के निदेशक व सेमिनार के मुख्य संरक्षक किशोर सिंह राठौड़ ने अधिक से अधिक संख्या में इस वेबीनार में जुड़ने का आह्वान किया।