कोरोना से विश्व मे अब तक 1 लाख 70 हजार से अधिक मौतें।
कोरोना ने अपना कहर पूरे विश्व मे मचा रखा है, विश्व मे अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 70 हजार से अधिक हो गयी। www.worldmeters.info के आंकड़ो के अनुसार अमेरिका में अब तक कोरोना सेसबसे ज्यादा 792759 संक्रमित हो चुके है, ओर 42514 मौतें हो चुकी है, स्पेन में 20852, इटली में 24114, फ्रांस में 20265, जर्मनी में 4862 लोगो की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है।