रविवार को होगा बम्पर वेक्सीनेशन, 9 बजे खुलेगा स्लॉट
बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 18+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को 18+ (18-44) आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा जिसके लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। वहीं 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन होगा। ध्यान रहे दोनों वर्गों में को-वैक्सिन और कोविशिल्ड की डोज लगेगी।
श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में रविवार को श्रीडूंगरगढ़ UPHC, श्रीडूंगरगढ़ CHC में कोवेक्सिन का टीकाकरण होगा। वहीं मोमासर, सुरजनसर, जैतासर, इनपालसर हिरावतंन, बाना, कल्याणसर, झँझेउ नया, गुसाईसर बड़ा में कोविशिल्ड का टीकाकरण होगा।
समय का ध्यान रखें हुए 18+ आयु वर्ग में आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट बुक कर लें। ताकि रविवार को वैक्सीन लग सकें।