बीकानेर – महिला व लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का मामला दर्ज
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए कोलायत थाने में परिवाद दिया है। परिवादी ने बताया कि युवक उसकी भतीजी व पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करता है।
कई बार इस बारे में मना किया लेकिन युवक नहीं मान रहा है। परिवादी ने इसको लेकर कोलायत थाने में रामकुमार बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने मामला 457, 354, 506 (1) (R)(S) सहित SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच वृत्तधिकारी महावीर प्रसाद को दी गई है।