कुदरत का करिश्मा – मोमासर में इस भेड़ पर लिखी है ये इबादत, देखें वीडियो
बीकानेर जिले के मोमासर गाँव मे एक हिन्दू परिवार के घर मे पल रही भेड़ लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है। इस भेड़ के एक कान पर “अल्हा हु” लिखा है तो दूसरे कान पर “मोहम्मद” लिखा हुआ है। मुस्लिम धर्म में ये दोनों शब्द खुदा के लिये बोले जाते है। भेड़ के दोनों कानो पर प्राकृतिक रूप से लिखी यह इबादत ही इसकी प्रसिद्धि का कारण बनी हुई है।
मोमासर निवासी गिरधारी लाल जाखड़ कुछ समय पूर्व सांचोर क्षेत्र से कुछ भेड़ पालने के लिए लेकर आए थे। लगभग साढ़े तीन चार माह पहले उनमें से एक भेड़ ने बच्चे को जन्म दिया।
शुरू में तो गिरधारी लाल जाखड़ को इस बात की जानकारी नही थी कि इस भेड़ के बच्चे के कान पर मुस्लिम इबादत लिखी हुई है, बाद में कुछ जानकार लोगों इस बारे जानकारी दी।
इस बारे में जब हमने मोमासर मदरसे के हाफिज नुरुल इस्लाम ने बताया कि इस भेड़ के एक कान पर अल्हा हू और दूसरे कान पर चांद और मोहम्मद कुदरती रुप से ये इबादत लिखी हुई है।
[yotuwp type=”videos” id=”ASq8PLZPfns” ]
मोमासर और आसपास के क्षेत्र में ये भेड़ चर्चा का विषय बनी हुई है।