जयपुर – देर रात हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
गुजरी रात बीकानेर और जयपुर में मौत का तांडव मचा गई। देर रात और अल सुबह हुए दो भीषण सड़क हादसों में सवेरे दस बजे तक सात लोगों की मौत हो चुकी, जबकि आठ से ज्यादा लोग इन दोनो हादसों में घायल हैं। घायलों में से कुछ की हालत इतनी गंभीर है कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। दोनो हादसों के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जल्द से जल्द अस्पतालों में भर्ती कराया। हादसों में दोनो छोटे वाहन बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।
ऑटोमैटिक लग्जरी कार आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी, तीन की मौत
जयपुर के भांकरोटा थाना इलाके में देर रात करीब दो बजे यह सड़क हादसा हुआ। भांकरोटा चैराहे के कुछ आगे हुए इस हादसे के बारे में भांकरोटा पुलिस ने बताया कि ट्रेलर आगे तय गति सीमा से चल रहा था इसी दौरान अचानक उसे पीछे से एक लग्जरी कार ने टक्कर मारी। कार की गति इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रेलर तक में बडा डेंट आ गया। दोनो वाहनों को थाने लाकर खड़ा किया गया है। पुलिस ने बताया कि आॅटोमैटिक लग्जरी कार में चार लोग सवार थे। जिनमें से तीन पकंज, सुमित और बाबू खां ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक अन्य कीरत स्वामी की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारों के परिजनों को भी सूचना दी गई है।