जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ – शुक्रवार, जून 18, 2021
जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ –
शुक्रवार, जून 18, 2021
मेष – आपकी अच्छी आदतों की लोग प्रशंसा करेंगे। आज का दिन काफी मेहनत भरा रहने वाला है। सभी कार्यों को एकाग्रता और मनोयोग से पूर्ण करेंगे। परिवार का माहौल सुखद रहेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनन्द उठायेंगे। जिन लोगों का स्वास्थ्य खराब था उसमें सुधार होने की सम्भावना है।
वृष – आज आप काफी स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करेंगे। अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहें। कार्यों में उलझनें सामने आयेंगी। प्रणय सम्बन्धों में नजदीकी बढ़ेगी। नया निवेश करना चाहते हैं तो पहले उसकी योजना बना लें। छोटी-छोटी बातों को ज्यादा तूल न दें।
मिथुन – वैचारिक मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिये दिन बहुत ही अच्छा है। व्यापार में आपको धन लाभ हो सकता है। जीवनसाथी के साथ रोमांटिक समय बितायेंगे। किसी बात को लेकर मन में चिन्ता रहेगी।
कर्क – आपकी मेहनत रंग लायेगी। पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है। आपको कठोर शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिये। पारिवारिक कलह को दूसरों के सामने व्यक्त न करें। विदेश यात्रा में बाधा उत्पन्न हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही भारी पड़ेगी।
सिंह – मनोरञ्जन के अवसर प्राप्त होंगे। शासन-सत्ता के माध्यम से आपके काम सफल होंगे। बड़े व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। बड़े भाई-बहनों के साथ सम्बन्ध मधुर रहेंगे। किसी की मदद करने से पीछे न हटें। आपका मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा। दोस्तों के साथ समय बिताने का प्रयास करेंगे।
कन्या – कार्यक्षेत्र में आपको जबरदस्त मौके मिल सकते हैं। आपसी सम्बन्धों में प्रगाढ़ता आयेगी। आपकी दिनचर्या में सुधार होगा। आप नया काम शुरू करने की योजना बनायेंगे। आपके व्यक्तित्व में ओज बढ़ेगा। रुका हुआ धन प्राप्त होगा।
तुला – आप एकान्त में रहने का प्रयास करेंगे। किसी भी काम को जल्दबाज़ी में न करें। ऑफिस में आपका वातावरण नकारात्मक हो सकता है। व्यापार में अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा। मन में अनहोनी होने का भय रहेगा।
वृश्चिक – समय आपके लिये काफी अनुकूल रहने वाला है। किसी दीर्घकालिक योजना पर निवेश कर सकते हैं। घर की परिस्थितियाँ अनुकूल रहेगी। नये कार्यों को लेकर आप काफी उत्सुक रहेंगे। जीवनसाथी से अपने मन की बातें शेयर कर सकते हैं। विरोधियों की योजना विफल होगी।
धनु – अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखें। कार्यक्षेत्र में आपको उच्च पद सौंपा जा सकता है। निर्माण कार्यों में तीव्रता आने की सम्भावना है। ऑफिस के सभी काम तीव्र गति से पूर्ण होंगे। नये प्रोजेक्ट्स में आपकी सक्रियता बढ़ेगी।
मकर – अधिकारी आपके ऊपर रौब झाड़ सकते हैं। धीरे-धीरे सभी रुके काम होने लगेंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी स्वाभाविक रुचि रहेगी। आप लोगों की मदद करना चाहेंगे। ऑनलाइन ख़रीदारी कर सकते हैं। किसी समस्या का निराकरण होगा।
कुंभ – नजदीकी सम्बन्ध बिगड़ सकते हैं। बच्चों को लेकर मन में थोड़ी चिन्ता रहेगी। काम का दबाव लेने से बचें। कारोबारी परिस्थितियाँ अभी कुछ खास अनुकूल नहीं है। इसीलिये आर्थिक जोखिम न लें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन लापरवाही न करें।
मीन – आप आज काफी सकारात्मक रहेंगे। अपनी योग्यता और क्षमताओं को बढ़ाने का प्रयास करें। परिवार के साथ अच्छा समय बितायेंगे। मन प्रफुल्लित और आनन्दित रहेगा। विद्यार्थियों के लिये दिन काफी अच्छा बीतेगा। किसी समस्या का समाधान आप खोज सकते हैं।
पँ. श्रवण भारद्वाज
मोमासर – बीकानेर
8890785130