शहर के होटल में चल रहा था अवैध धंधा, संचालक सहित युवती गिरफ्तार
सूर्यनगरी में लॉकडाउन के खुलते ही देह व्यापार का धंधा भी पांव पसारने लग गया है। बासनी पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर होटल संचालक व एक युवती को गिरफ्तार किया है
जोधपुर शहर (पश्चिम) के एसीपी नूर मोहम्मद ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से बासनी स्थित कृषि उपज मंडी के पास नसरानी होटल में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी।
जिसके चलते पुलिस ने एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। होटल में ग्राहक ने देह व्यापार के लिए बातचीत की और सौदा तय किया। इसके बाद ग्राहक से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने छामा मारा।
पुलिस टीम ने होटल के एक कमरे से हरियाणा की एक युवती को आपतिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने होटल संचालक सुरेंद्र, निवासी सीकर व युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को देह व्यापार की सूचना लंबे समय से मिल रही थी। पुलिस ने पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है