सरकार द्वारा छूट मिलने पर योगा केंद्रों पर योग साधकों में खुशी की लहर…. राज्य योग संरक्षक कालवा
श्री डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान हॉस्पिटल के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार से राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति के राज्य संरक्षक
योग गुरु ओम कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। राज्य सरकार द्वारा योगा केंद्र खोलने की ऑफलाइन अनुमति मिलने पर प्रदेश के योग शिक्षकों व योग साधकों में खुशी की लहर ।
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारी हेतु आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी योग दिवस प्रोटोकॉल का अभ्यास शुरू किया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का योग साधक प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी, डॉ एन पी मारू, हरिप्रसाद चौधरी, रणजीत सोनी, नरेंद्र सिंह राजपुरोहित, महेंद्र भाटी, सत्यनारायण तावनिया, अजय कुमार शर्मा, मूलचंद पालीवाल, राकेश परिहार, खिंयाराम सोनी, देवांश मारू, योगिता कालवा, योगानंद कालवा, मंजू देवी, महेंद्रु मारू, योगेश्वरी सोनी व कस्बे के गणमान्य योग प्रेमियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।