♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जनसेवक डॉ.राजपुरोहित मिले जोधपुर विधुत वितरण निगम लि.के एमडी से

आज जोधपुर में विधुत वितरण निगम लिमिटेड के एमडी अविनाश सिंघवी से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के जनसेवक डॉ.दिलीप सिंह धीरदेसर मिले,एमडी को श्रीडूंगरगढ क्षेत्र एंव किसानों की स्तिथि के बारें में अवगत करवाया।
डॉ.राजपुरोहित धीरदेसर ने एमडी.को अवगत करवाया की श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि ट्यूबवेलों पर निर्भर है ऒर अभी 10-15दिन ही मूंगफली बीजान के बचे है।यदि अभी ट्यूबवेलों का सम्पूर्ण सामान उपलब्ध नहीं करवाया गया तो किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ जायेगा एंव दयनीय स्तिथि हो जायेगी।
इसलिए 10 दिनों के अंदर-अंदर सभी कृषि कनेक्शन जारी करने एंव सामान(उपकरण)दिलवाने का निवेदन किया।सवेंदनशील एमडी.ने तत्काल सम्बंधित अधिकारियों से बात करके जल्द से जल्द समाधान करवाने का कहा।एंव एमडी.सिंघवी ने बताया कि पुराने ठेके कम दरों पे थे एंव वर्तमान में स्टील लौहे की दरें बढ़ने से थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसका जल्द समाधान करवा दिया जायेगा। एंव बीकानेर में इस महिने के अंत तक 600 कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए एंव अगले महीनें 2000 कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। एमडी ने बताया कि आज बीकानेर की रिपोर्ट ली है जिसमें बताया कि आज तक 169 कनेक्शन जारी कर दिए है।एंव एकमात्र जोधपुर विधुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बीकानेर में स्पेशल स्टोर के लिए एस.ई.को नियुक्त किया है।
डॉ.राजपुरोहित धीरदेसर की 30 मिनट की एमडी के साथ वार्तालाप में एमडी की दूरदर्शिता एंव सक्रियता से इस कोरोना महामारी में भी श्रीडूंगरगढ़ के विधुत अधिकारियो-कर्मचारियों की कार्यशैली की प्रशंशा की।लगातार कोरोनाकाल में सहायक अभियंताओं ने ऑफिस में उपस्तिथ रहकर किसानों की सहायता की इसके लिए भी एमडी का आभार प्रकट किया।परन्तु सामान पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण अधिकारी भी लाचार है।इसलिए जल्द से जल्द समाधान करवाने का कहा जिसमे एमडी ने उसी समय सम्बंधित अधिकारियों से बातचीत की एंव जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वाशन दिया।पूर्व में भी एमडी को क्षेत्र की अन्य समस्या से अवगत करवाया था जिसका तत्काल एमडी ने समाधान करवा दिया था।साथ में एक्सीलेंस के निदेशक इंजी.लक्ष्मण सिंह उपस्तिथ रहें।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000