बीकानेर – पिता ने अपने 7 वर्षीय पुत्र की जान ली
बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र स्थित सियाणा भाटियान गांव मैं कलयुग पिता की करतूत सामने आई है।हृदय विदारक इस घटना में पिता के सर पर इस कदर खून सवार हुआ कि उसने अपने ही जिगर के टुकड़े की हत्या कर दी ।
जानकारी के अनुसार मूलाराम ने अपने सात वर्षीय पुत्र मोहनराम जो कि अपने आंगन मैं खेल रहा था, उसे उठाकर पानी के कुंड में फेंक दिया।बेटा जब कुंड से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा तो उस पर पत्थर मारे। और पानी के कुंड का ढक्कन बंद कर दिया।जिससे बालक की कुंड मैं डूबने से मौत हो गई। इस हृदय विदारक घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलने पर कोलायत जिओ सीईओ महावीर प्रसाद और एसएसओ अजय कुमार मौके पर पहुंचे ऐसे तो ने बताया कि मूलाराम की दिमागी हालत ठीक नहीं है आरोपी को राउंडअप कर लिया गया है आरोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव मोर्चरी में रखवाया गया है