दो दिन तपने के बाद फिर बदलेगा मौसम
सोमवार को सुबह राजस्थान के कई स्थानो पर तेज हवा के साथ हल्की बौछारें गिरी, मौसम विभाग से अनुसार अब दो दिन गर्मी पड़ने के बाद 23 अप्रैल को फिर से कई जगह अंधड़ और बौछारें गिरने की संभावना है। 23 अप्रैल को जोधपुर, नागौर, गंगानगर, जयपुर, झुंझुनू, सीकर, भरतपुर, अलवर, दौसा और अजमेर में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी दी गयी है, वहीं जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में कुछ जगह हल्की बरसात हो सकती है।