♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ – मंगलवार, जून 15, 2021

जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ –
मंगलवार, जून 15, 2021
मेष – व्यापार से जुड़े मामलों के लिये समय काफी शुभ रहने वाला है। मौसम में आ रहे बदलावों को लेकर सावधान रहें। धन खर्च करते समय कंजूसी न करें। परिवार जनों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। मानसिक अशान्ति से छुटकारा मिलेगा।
वृष – आज जल्दी में सभी काम निपटाने की कोशिश करेंगे। प्रेम सम्बन्धों को लेकर भावुक रहेंगे। साझेदारी के प्रोजेक्ट्स से आपको लाभ मिलेगा। आपकी कोई इच्छा पूर्ण हो सकती है। शेयर मार्केट से अपेक्षित धन लाभ प्राप्त होगा। जॉब को लेकर थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।
मिथुन – सामाजिक कार्यों में आपकी सहभागिता बढ़ेगी। किसी परिजन पर आपको धन खर्च करना पड़ेगा। लापरवाही भरे रवैये के कारण काम बिगड़ सकते हैं। अपनी योजनाओं को सार्वजनिक न करें। वाणी में तीखापन रहेगा। कार्यक्षेत्र में मन्दी की सम्भावना है।
कर्क – धार्मिक मामलों में आप काफी सक्रिय रहने वाले हैं। दोपहर के बाद परिस्थितियाँ धीरे-धीरे अनुकूल होने लगेंगी। पूर्व में लिये गये निर्णय आपके लिये लाभकारी सिद्ध होंगे। बनते कार्यों में विघ्न आ सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को पुरस्कार मिल सकता है।
सिंह – विदेश में व्यापार कर रहे लोगों को थोड़ा परेशानी हो सकती है। सेहत का पर्याप्त साथ नहीं मिलेगा। उच्च अधिकारियों से तनाव हो सकता है। मनोरञ्जन के कार्यों में रुचि लेंगे। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
कन्या – बारिश में भीगने से बचें। आपका दिन सामान्य से उत्तम रहेगा। धर्म-कर्म के प्रति आप काफी रुचि लेंगे। मित्रों के साथ आप किसी गम्भीर विषय पर चर्चा कर सकते हैं। ऑफिस में लोग आपके प्रति आकर्षित रहेंगे। लोग आपके सुझावों पर अमल करेंगे।
तुला – आप जिस कार्य को हांथ में लेंगे उसे समय पर पूर्ण कर लेंगे। इंश्योरेंस से आपको काफी अच्छा धन लाभ मिल सकता है। अनुभवी लोगों से मदद अवश्य लें। विदेश से नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। कारोबार के लिये आपको रणनीति बनानी पड़ेगी।
वृश्चिक – धन लाभ के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। ज्यादा खुलेपन के कारण लोग आपके विरोध में आ सकते हैं। किसी भी कार्य को बेमन से न करें। बौद्धिक कार्यों में आप रुचि लेंगे। अपनी बातों और विचारों को लेकर दृढ़प्रतिज्ञ रहेंगे।
धनु – भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोग आपकी जिद को लेकर नाराज हो सकते हैं। पुराने लोन को लेकर परेशानी होगी। अपनी बातों को लेकर अड़ियल न बनें। ध्यान और योग में आप स्वाभाविक रूप से रुचि लेंगे। विरोधियों से सँभल कर रहें।
मकर – प्रतिस्पर्धा में आपको विजय प्राप्त हो सकती है। संगीत और अभिनय को लेकर आप रुचि ले सकते हैं। स्त्री वर्ग के प्रति आकर्षण भाव रहेगा। मन में उदासीनता का भाव रहेगा। शरीर में दुर्बलता का अनुभव होगा।
कुंभ – आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बहुत ही उत्तम रहने वाला है। व्यापारी वर्ग को कारोबार के नये अनुबन्ध करने पड़ सकते हैं। कर्ज से मुक्ति मिलने की प्रबल सम्भावना है। शरीर में चुस्ती और स्फूर्ति रहेगी। छोटे-मोटे खर्चों को लेकर ज्यादा तनाव न लें।
मीन – आपकी आय में प्रबल वृद्धि की सम्भावना बन रही है। परिवार में बेहतरीन तालेमल रहने वाला है। दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर कठिन कार्य भी आसानी से पूर्ण कर लेंगे। समाज के प्रति आपकी कर्तव्यनिष्ठा में वृद्धि होगी। ऑफिस में आपको आज कम काम रहेगा।
पँ. श्रवण भारद्वाज
मोमासर – बीकानेर
8890785130


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000