राजस्थान में कोरोना के 1535 केस, आज 57 नए और आये
राजस्थान में कोरोना संकट कम होने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को 57 नए संक्रमित मिलने के साथ ही राजस्थान में कुल आंकड़ा 1535 पर पहुंच गया। सोमवार को जयपुर में 43, जोधपुर में 4, कोटा में 3, जोधपुर ओर झुंझुनू में 2-2, अजमेर, बांसवाड़ा, नागौर में एक एक नए संक्रमित के मामले सामने आए ।
वही रविवार को नागौर के 62 वर्षीय बुजर्ग की मौत हुई थी उनकी आज कोरोना रिपोर्ट पीजिटिव आई। कारण मौत हुई, वही दूसरी ओर कोटा में 65 वर्षीय मृत महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पोजिटिव आई, कोटा के अनंतपुरा इलाके की रहने वाली इस महिला को रविवार को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था जिसकी आज पोजिटिव रिपोर्ट आई।