♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चूरू – 12 मिनट में 9 करोड़ का सोना और 8.50 लाख नगद लूट ले गए

चूरू में नकाबपोश बदमाश फिल्मी स्टाइल में सोमवार को मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड से दिनदहाड़े 17 किलो गोल्ड (करीब 9 करोड़) व 8.50 लाख रुपए लूट ले गए। बदमाशों ने लूट की वारदात को सिर्फ 12 मिनट में अंजाम दिया। लूट के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। लूट के बाद हरियाणा सहित आसपास के जिलों में नाकाबंदी करवाई गई। चूरू के रिलायंस मॉल के पास मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड लोन की शाखा है। चार बदमाश करीब तीन बजे शाखा में घुसे। उस दौरान शाखा में मैनेजर समेत चार लोग मौजूद थे। बदमाश हथियारों के बल पर शाखा से मात्र 12 मिनट में करीब 17 किलो सोने के आभूषण व करीब 8.50 रुपए से ज्यादा की नगदी लेकर वहां से रफूचक्कर हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी नारायण टोगस, एएसपी योगेंद्र फौजदार, डीएसपी ममता सारस्वत, कोतवाली थानाधिकारी सुभाष कछावा सहित एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट उठाये।
 लेने की बात बोल कर घुसे
ब्रांच हेड प्रहलाद सैनी ने बताया कि चारों बदमाश शाखा में करीब तीन बजे गोल्ड लोने की बात कहकर अंदर आए। इनमें से एक बदमाश ने अपनी अंगूठी देकर कहा की लोन लेना है। इसके बाद स्टाफ कर्मियों पर पिस्टल तान दी। उस दौरान वह खाना खा रहा था। वहां पर आया तो उस पर भी पिस्टल तान दी। शाखा का शटर बंद कर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की। चाबी लेकर स्टाफकर्मियों को बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाश शाखा में रखे करीब साढ़े आठ लाख रुपए की नगदी व सोना लूटकर ले गए।
सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी निकाल ले गए
नकाबपोश बदमाश लूट के लिए दो मोटरसाइकिल पर आए थे। मोटरसाइकिल को शाखा के पास नोनपार्किंग जोन में खड़ा किया। इसके बाद शाखा में चले गए। घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश दोनों मोटरसाइकिलों पर भाग गए। जाते समय सीसीटीवी की हार्डडिस्क भी साथ ले गए।
 


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000