राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने उपखण्ड अधिकारी को दिया विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा श्रीडूंगरगढ़ ने उपखण्ड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग की है।
तहसील अध्यक्ष जय प्रकाश कस्वां ने बताया कि अब ग्रीष्म अवकाश समाप्त हो चुका है और विद्यालय में अन्य कार्मिक भी ड्यूटी पर आ गए है। इसलिये बीएलओ को राहत प्रदान कर अन्य कार्मिकों को कोविड 19 की ड्यूटी में लगाया जाए। इसके साथ ही कोविड 19 से जुड़े कार्य करने हेतु कार्मिकों को ग्रीष्म अवकाश अवधि में कार्य करने के बदले नियमानुसार उपार्जित अवकाश के आदेश जारी किए जाएं। गत वर्ष कोविड 19 की ड्यूटी में लगे वंचित बीएलओ की उपार्जित अवकाश के आदेश जारी किए जाएं।
इसके अलावा 10 वर्ष की बीएलओ ड्यूटी या 55 वर्ष से अधिक उम्र वाले बीएलओ को कार्यमुक्त कर उनके स्थान पर नए बीएलओ की नियुक्ति की जाए।