राजस्थान – हट सकता है वीकेंड कर्फ्यू, बाजार का समय भी बढ़ेगा, जारी हो सकती है संशोधित गाइडलाइन
जयपुर। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट को देखते हुए राज्य सरकार अगले सप्ताह वीकेंड कर्फ्यू को हटाने पर विचार कर सकती है। सरकार इस बारे में निर्णय लेकर वीकेंड कर्फ्यू हटाने के संबंध में संशोधित गाइडलाइन जारी कर सकती है। साथ ही बाजारों का समय भी बढ़ाया जा सकता है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस संबंध में शीघ्र बैठक ले सकते हैं। राज्य में पिछले दो दिनों से कोरोना के केस 500 से भी कम आ रहे हैं। प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या भी आठ हजार से नीचे पहुंच गई है। राज्य में संक्रमण दर भी तीन फीसदी से कम बनी हुई है।
कोरोना नियंत्रण के हालातों को देखते हुए लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने पर विचार किया जा सकता है।
राज्य सरकार की लागू गाइडलाइन में वीकेंड कर्फ्यू को सोमवार सुबह पांच बजे तक तय किया था। कुछ विशेषज्ञों ने दो सप्ताह का अंतराल लेते हुए लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील देने का सुझाव दिया है। हालांकि विशेषज्ञों ने ढील के साथ कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना कराने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन की बात भी कही है। इस लिहाज से अगले सप्ताह वीकेंड कर्फ्यू हटाने की संभावना है। छूट फाइनल करने से पहले अधिकारी दिल्ली जैसे राज्यों में दी गई छूटों का अध्ययन करने में जुटे हैं।
ये मिल सकती है छूट
-बाजार संभवत: सातों दिन खुल सकते हैं।
-बाजारों का समय भी चार बजे की जगह शाम सात या नौ बजे तक किया जा सकता है।
-मुहूर्त को देखते हुए शादी समारोहों और इससे जुड़े गार्डन, हलवाई, कैटरिंग आदि में भी कुछ छूट दी जा सकती है।
-सार्वजनिक परिवहन सेवा का दायरा भी राज्य के बाहर शुरू किया जा सकता है।