ग्राम पंचायत छिंदली मै दबंग सरपंच के खिलाफ ग्रामीणो का अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन
दूसरे दिन भी धरना रहा जारी नही पहुंचे अब तक कोई अधिकारी
देवरी- देवरी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत छिंदली की समस्याओ एवं सरपंच की ज्यादिती के विरोध मै सरपंच के खिलाफ चल रहे श्रीराम मंदिर परिसर चबूतरा पर टेंट लगाकर पंचायत के सभी ग्रामीणो की सहमति से ग्रामीण जिसमे . कैलाश पटेल एडवोकेट भगवान दास पटेल राजेश मोहन चौधरी प्रकाश रानी चढार पूर्व पंच देवकी नंदन साहू मुकुंदी अहिरवार पूर्व सरपंच आदि कोरोना नियमो का पालन कर अनिशचित कालीन धरना पर बैठे हुये है जिन के द्वारा पहले शुक्रवार के दिन एसडीएम को आवेदन दिया गया।
उसके दूसरे दिन धरना दिन शनिवार से प्रारंभ कर दिया है जिसमे दूसरे दिन रविवार को दो दिन होने के बाद भी कोई भी जिम्मेदार अधिकारी वहा ग्रामीणो की समस्या जानने तक नही पहुंचा ग्रामीणो द्वारा बताया जा रहा है कि छिंदली ग्राम का मुख्य रास्ता पर सरपंच द्वारा अपने भतीजे देवीप्रसाद पिता गजाधर कुर्मी द्वारा स्थाई निर्माण कर रास्ता रोक दिया गया है एवं उसी चौराहे पर मढिया के बाजू मै दूसरा रास्ता पर निर्माण चल रहा है जिसकी शिकायत आम जन द्वारा दिनांक 4/06/2021 को की गई परंतु निर्माण कार्य शेल्फ तक पहुंच गया आज दिनांक तक कोई जांच या कार्यवाही नही हुई ।
एक भतीजे द्वारा शासकीय नल पर कब्जा कर निजी मोटर डाल ली है जिससे मुहल्ले के लोग परेशान हो गये है इसके अतिरिक्त आज दिनांक तक साडेसात वर्ष मै ग्राम पंचायत भवन मे पंचो की एक भी मीटिंग नही हुई एक भतीजे वृजेश धनंतर द्वारा ओंकार नल बारे से रवी विश्वकर्मा के घर जाने वाली आम रास्ता स्थाई रूप से बंद करा दी है सरपंच अपने एक लौते डॉक्टर पुत्र सुनील धनतंर का गरीबी रेखा का कार्ड बनवाकर सभी सुबिधाओ का लाभ ले रहे है जबकि बास्तविक व्यक्तियो के नाम कटवा दिये है आम आदमी कार्यकाल पूर्ण होने के पशचात एक एक दिन मुशिकल से काट रहा है परंतु सरपंच एवं उसके भतीजे की दबगई के कारण आम जनता के सव्र का बांध टूट चुका है दूसरी तरफ शिकायत होने पर भी प्रशासन का कोई ध्यान नही जा रहा है मुख्य रास्ताओ पर अतिक्रमण हो जाने पर संपूर्ण ग्राम का नक्सा खराब होने से आम व्यक्ति परेशान व आक्रोश मै है।
ग्राम पंचायत के टैंकरो का आम जन के टेंकरो का आमजन मै उपयोग न कर निजी हित मै उपयोग किया जा रहा है वही ग्रामीणो के लिये जो दो डीपी रखी गई थी उसपर भी कब्जा कर स्वंय बस उपयोग कर रहे है जिसको लेकर समस्त ग्रामीण जन की सहमति से अनिश्चित कालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा मगर प्रशासन को अवगत होने के बाद भी वहां जनता के हित मै ग्रामीणो से बात करना उचित नही समझा न कार्यवाही करना उचित माना जिस कारण दबंग सरपंच के होसले बुलंद हो रहे है
इनका कहना है –
मेरे द्वारा ग्रामीणो की समस्या सबंधी जानकारी व धरना के बारे मै बरिष्ठ अधिकारी को अवगत करा दिया गया है
(राजा राजपूत सचिव ग्राम पंचायत छिंदली)हम लोगो की समस्या जब तक नही सुनी जाती तब तक धरना जारी रहेगा व यदि प्रशासन द्वारा यही नजर अंदाज कर रुख दिखाया गया तो हम सभी भूख हड़ताल करने पर विवस होगें
कैलाश पटेल अधिवक्ता व ग्रामीण ग्राम पंचायत छिंदली