श्रीडूंगरगढ़ – ट्रक और लोरिंग मशीन की भिड़ंत में एक कि मौत
बीदासर रोड पर सालासर स्टैंड के पास लोरिंग पिकअप व ट्रक के बीच भिड़ंत होने से दो व्यक्ति घायल हो गए ।दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आपणो गांव सेवा समिति की क्विक एंबुलेंस मौके पर पहुंची व घायलों श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान इमरता राम मेघवाल कल्याणसर पुराना के रुप मे हुई है । श्री डूंगरगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है ओर दुर्घटनाग्रस्त लोरिंग पिकअप को दुर्घटना स्थल से हटा रही है जबकि ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो चुका है।