मौसम – रात को आई आंधी के बाद आज फिर 19 जिलों में आंधी और बरसात का अलर्ट
शेखावाटी सहित प्रदेश के 19 जिलों में रविवार को भी आंधी व बरसात की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान में जहां हल्की बरसात के साथ तेज हवाएं चल सकती है, वहीं पश्चिम राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने के आसार हैं। इससे पहले शेखावाटी के सीकर सहित आसपास के इलाकों में बीती रात अचानक तेज आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। करीब आधे घंटे तक आई धूलभरी आंधी से वातवरण से लेकर घर व बाजार तक पूरे मिट्टी से भर गए। कुछ इलाकों में इस दौरान बूंदाबांदी भी हुई। मौसम में बदलाव से एकबारगी तो ठंडक हो गई। लेकिन, रविवार को फिर ऊमस भरी गर्मी ने सताना शुरू कर दिया है।
आज यहां अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को भी पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर व सिरोही जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन या वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर व पाली जिलों में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवाओं संग धूल भरी आंधी चल सकती है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात भी होने की संभावना है।
15 तक अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र ने फिलहाल तीन दिन प्री मानसूनी गतिविधी ओर जारी रहने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार सोमवार को भी पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन या वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर व नागौर जिलों में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवाओं संग धूल भरी आंधी चल सकती है। कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात भी हो सकती है। इसी तरह मंगलवार को भी पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बारां, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, सिरोही व टोंक जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन या वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवाएं चलने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर व नागौर जिलों में कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की हवाओं संग धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं, कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर व जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात होने की संभावना है।