18+ वाले तैयार हो जाएं, कुछ ही देर में स्लॉट खुलने वाला है
बीकानेर में पिछले 3 तीनों से बम्फर वैक्सिनेशन सत्र का आयोजन हो रहा था। जिस पर आज फिर विराम लगता दिख रहा है। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में शनिवार को 18+ आयु वर्ग के लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। जो चुनिंदा जगहों पर ही होगा। अब बीकानेर में कोरोना वैक्सीन बहुत कम मात्रा में बचीं हैं जिनको जोड़-तोड़ हिसाब-किताब से डोज का उचित उपयोग किया जाएगा।
आरसीएचओ गुप्ता ने बताया कि विगत तीन दिनों से 18+ आयु वर्ग के लिए लगभग 20 हजार से अधिक टीकाकरण किया गया। 18+ आयु वर्ग के लिए बीकानेर जिले में कुछ ही डोज उपलब्ध है। बची हुई डोज शनिवार को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चुनिंदा केंद्रों पर वेक्सीनेशन के सेशन आयोजित किये जायेंगे।
आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 45+ आयु वर्ग में वैक्सिनेशन के लिए 3 मोबाइल ओपीडी युनिक दैनिक शिवरों का आयोजन शनिवार के करेंगी। दैनिक शिविरों के दौरान आशा व क्षेत्रीय पार्षद के सहयोग से आमजन को सूचित कर टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। संबंधित यूपीएचसी पर उस दिन उपलब्ध वैक्सीन का उपयोग इस नवाचार में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मोबाइल ओपीडी वेन द्वारा प्राथमिकता से सब्जी मंडी, अनाज मंडी, पूगल फाटा, उर्मूल सर्किल, कलेक्ट्रेट, अंबेडकर सर्किल, म्यूजियम सर्किल, रेलवे स्टेशन, जेएनवी कॉलोनी मूर्ति सर्किल व गोगा गेट पर 2-2 घंटे आउटरीच वैक्सीनेशन ऑन व्हील गतिविधि संचालित की जाएगी।