सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी मै स्थानीय विधायक हर्ष यादव की अध्यक्षता में हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
कोरोना महामारी में तीसरी लहर से बचने सभी आमजन जागरूकता से कराये वैक्सीनेशन
देवरी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी मै रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थानीय कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री हर्ष यादव की अध्यक्षता में की गई । बैठक में एक एजेंडा के अंतर्गत चर्चा की गई जिसमें पूर्व में किए गए कार्यों,वित्तीय लेखा-जोखा एवं आगामी समय में किए जाने वाले कार्यों के साथ कोरोना के प्रभाव के संबंध में भी चर्चा की गई,विधायक ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारी के संबंध में सबको जागरूक करने एवं अस्पताल में तैयारी के संबंध में विशेष रूप से चर्चा की।
बैठक में विधायक हर्ष यादव द्वारा समस्त विभाग अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी पूरे क्षेत्र मै अधिक से अधिक लोगो को जल्द से जल्द वेक्सीनेशन करवाये इसके साथ ही विधायक ने क्षेत्रीय बासियो से भी अपील की गई कि कोरोना से बचने के लिये सबसे पहले बेक्सीन जरूर लगवाये बैक्सीन ही सबसे बडा उपचार है इसलिये सभी आम जन जागरूकता के साथ स्वय वैक्सीन लगवाये व अपने परिवार के सभी सदस्यो को वैक्सीन लगवाकर स्वस्थ रहे इस दौरान बिधायक हर्ष यादव के साथ जनपद अध्यक्ष आंचल आठया एसडीएम अमन मिश्रा तहसीलदार बिनीता जैन वीएमओ अर्चना शरण सीईओ देवेन्द्र जैन परियोजना अधिकारी लीना घोष कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विजय गुरु कांग्रेस नगर अध्यक्ष संजय बृजपुरिया सुधीर श्रीवास्तव डॉक्टर शोभाराम यादव प्रवीण पटेल आदि उपस्थित रहे