मोमासर में आज लगे कोरोना जांच शिविर में लिए जांच के सेम्पल
मोमासर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कोरोना जाँच शिविर लगाया गया। शिविर में 39 लोगो के कोरोना जांच हेतु सेम्पल लिए गए और जांच के लिए बीकानेर भेजे गए। इनकी रिपोर्ट शनिवार को आएगी।
चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर सीताराम यादव ने बताया की की इसके अलावा शुक्रवार को 14 लोगो की कोरोना रेपिड जांच की गई जो सभी की नेगेटिव आई है। अब तक 152 लोगों की रेपिड जांच हो चुकी है जिनमे 5 पॉजिटीव आये है।