जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉक्टर अशोक पानगड़िया का निधन
देश विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री अशोक पानगड़िया का शुक्रवार को निधन हो गया।जयपुर के इंटर्नल हॉस्पिटल में उन्होंने 3 बजकर 46 मिनट पर अंतिम सांस ली।
उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद वे 25 अप्रैल को आरयूएचएस में भर्ती हुए थे। वे कोरोना के बाद पोस्ट कोविड की दिक्कत झेल रहे थे।काफी दिनों से वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे।कुछ देर पहले आईसीयू सेटअप के साथ उनको घर शिफ्ट किया गया था।
पानगड़िया को 1992 में राजस्थान सरकार की ओर से मेरिट अवॉर्ड मिला था। वे एसएमएस में न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष रहे. 2006 से 2010 तक प्रिंसिपल रहे। 2002 में उन्हें मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने डॉ. बीसी रॉय अवॉर्ड दिया।2014 में उन्हें पद्मश्री से नवाजा गया।उनके 90 से ज्यादा पेपर जर्नल में छप चुके हैं।उनकी मेडिकल और सोशल सहभागिता के चलते उन्हें यूनेस्को अवॉर्ड भी मिल चुका है।उन्हें कई लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी प्राप्त है।