माँ का इलाज करवा लौट रही बेटी को ट्रक में मारी टक्कर, दोनो की मौत
श्रीगंगानगर. साधुवाली चेक पोस्ट के पास ट्रक की चपेट में बाइक सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। दोनों मां बेटी थी। बाइक सवार एसएसबी रोड चक 3 ई छोटी निवासी साधुराम नायक घायल हो गया। उसे राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
इस उपचाराधीन साधुराम नायक ने बताया कि उसकी सास साधुवाली निवासी राधादेवी पत्नी कृष्णलाल की तबयीत खराब थी। उसका उपचार कराने के लिए वह और उसकी पत्नी माया देवी के साथ बाइक लेकर साधुवाली गए थे। वहां से रीको में स्थित जनसेवा केन्द्र हॉस्पीटल में डॉक्टरों से चेकअप कराया।
वापस जाते समय सास राधा देवी को साधुवाली में छोडऩे के लिए रीको से बाइपास होते हुए साधुवाली जाने लगे तो चक एक डी के पास मोड़ पर सामने से आए ट्रक के चालक ने ट्रक को लापरवाही से टक्कर मारी। जिससे उसकी सास की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि 108 एम्बुलैंस के माध्यम से पत्नी को चिकित्सालय पहुंचाया। लेकिन बीच रास्ते में ही पत्नी ने भी दम तोड़ दिया।
जवाहरनगर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इधर, चक 3 ई छोटी की गली नम्बर आठ में इस हादसे की जानकारी मिली तो साधुराम के घर पर कोहराम मच गया।
सरपंच सुनीता सीगड़ की टीम ने इस परिवार को ढांढस बंधवाया। सरपंच प्रतिनिधि अमीलाल सीगड़ ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अब इस परिवार को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।