राजस्थान के कई जिलों में अंधड़ की आशंका
अप्रैल माह में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजस्थान 16 जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से धूलभरी हवा चलने और कुछ इलाकों में मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को बीकानेर,नागौर, चूरू, हनुमानगढ़,श्रीगंगानगर, जैसलमेर, जोधपुर,बाड़मेर, अलवर,सीकर,टोंक, दौसा, झुंझुनूं,जयपुर, अजमेर और भीलवाड़ा में एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने व तेज धूलभरी हवा चलने की संभावना है।