चूरू – चार दिन की बच्ची के साथ सो रही विवाहिता की धारदार हथियार से हत्या
भानीपुरा थाना क्षेत्र के गांव भोजासर बड़ा में गुरुवार दोपहर चार दिन की बेटी के साथ सो रही 24 वर्षीय विवाहिता की धारदार हथियार से सिर पर चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई। वारदात के समय घर में केवल तीन महिलाएं ही थी। सूचना पर डीएसपी नरेंद्र शर्मा, भानीपुरा एसएचओ मलकीयतसिंह सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज हुआ। उसने अपने बहनोई पर संदेह जताया गया है।
डीएसपी नरेंद्र शर्मा के अनुसार सीताराम स्वामी निवासी भोजासर बड़ा ने लिखित रिपोर्ट दी कि गुरुवार सुबह 11.30 बजे वह खाना खाकर बाहर चला गया था। दोपहर में उसकी मां बच्चों के साथ बाहर बैठक में और बहन बाहर छपरे में सो रही थी।
उसकी बहन मंजू अपनी चार दिन की बेटी के साथ अंदर कमरे में सो रही थी। दोपहर में किसी व्यक्ति ने धारदार हथियार से सिर पर चोट पहुंचाकर उसकी बहन की हत्या कर दी। रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे उसके जीजा सुरेंद्र का उसकी बहन के पास फोन आया था।
रिपोर्ट में बताया कि उसे शक है कि उसका जीजा सुरेंद्र अपनी नानी के बहकावे में आकर उसकी बहन की हत्या कर सकता है। सुरेंद्र फिलहाल अपनी नानी के पास गांव शिमला में रहता है। मुनीराम दास स्वामी की दो बेटियां रचना और मंजू की गांव पांडूसर, नोहर के दो भाइयों के साथ शादी की हुई थी। दोनों बहनें प्रसव को लेकर पीहर आई हुई थी। रचना के 3 माह पहले प्रसव हुआ। मंजू के चार दिन पहले 6 जून को बेटी हुई।
पिता ट्रक लेकर जोधपुर व भाई गांव में गया हुआ था, घर पर मां व दो बेटियां ही थी
डीएसपी शर्मा ने बताया कि मुनीराम दास स्वामी ट्रक चलाता है और चार-पांच दिन पहले ट्रक लेकर जोधपुर की तरफ गया हुआ था। घर में मुनीराम दास की पत्नी, बेटी रचना व मंजू ही थी। बेटा सीताराम गांव में गया हुआ था। मंजू अपनी चार दिन की बेटी के साथ कमरे में सो रही थी। उसकी मां बाहर बैठक व बहन छपरें में थी।
अनसुलझे सवालों के जबाब में छिपा है हत्या का कारण : विवाहिता की हत्या को लेकर कई सवाल देर रात तक क्लियर नहीं हो पाए। धारदार हथियार से चोट पहुंचाने पर मंजू चिल्लाई भी होगी, लेकिन घर में मौजूद मंजू की मां और बहन को पता नहीं चला। हत्या दोपहर में हुई और किसी ने आरोपी को आते-जाते भी नहीं देखा।
मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में बहनोई पर शक जताया है। हर एंगल से मामले की जांच कर जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जाएगा।
-नरेंद्र शर्मा, डीएसपी, सरदारशहर
5 साल पहले हुई थी शादी, तीन बच्चे हैं : रिपोर्ट में लिखा गया कि उसकी बहन की शादी की पांच साल पूर्व सुरेंद्र पुत्र रामस्वरूप स्वामी निवासी पांडूसर, नोहर के साथ हुई थी। मंजू के एक लड़का व दो लड़की हैं। वह तीन महीने से पीहर भोजासर बड़ा में ही थी। छह जून को उसके बेटी हुई।