सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, दो अन्य घायल
बाड़मेर/रामसर. रामसर थाना क्षेत्र के भाचभर स्टेशन के पास आगे-पीछे चल रही दो बाइक की सामने से आ रही एक बोलेरो गाड़ी से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर रामसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को रामसर अस्पताल लाया गया। यहां से गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर किया गया ।
थानाधिकारी रामप्रताप चारण ने बताया कि रामसर की तरफ से दो बाइक बाड़मेर जा रही थी। भाचभर स्टेशन के पास सामने से आ रही बोलेरो कैंपर गाड़ी से दोनों बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार खींया राम (42) पुत्र मोटाराम जाट निवासी धारासर, स्वरुप सुथार (25) पुत्र आसूराम निवासी गडरारोड की मौके पर मौत हो गई।
जबकि सिमरथाराम (25) पुत्र छगाराम जाट निवासी वगते की बेरी व नरेश कुमार सोनी हाल निवासी गडरारोड गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए रेफर किया गया। सूचना पर परिजन रामसर अस्पताल पहुंचे। दरअसल खींया राम की बेटी की शादी एक माह पूर्व भाचभर में हुई थी। बेटी को मायके से ले जाने के लिए खींया राम आए थे, लेकिन बीच रास्ते ही एक्सीडेंट में खींया राम ने दम तोड़ दिया।