जयपुर – निजी अस्पताल के डॉक्टर ने काम दिलाने के बहाने लूटी अस्मत
राजधानी जयपुर में एक और निजी अस्पताल के चिकित्सक पर रेप करने और यौन शोषण करने के आरोपों के साथ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीडिता का कहना है कि अस्पताल में काम दिलाने के बहाने डाॅक्टर से मिली थी और लेकिन पता नहीं चला कि डाॅक्टर के मन में कुछ और ही चल रहा था। चौमू थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है और चौमू सर्किल के एसीपी राजेन्द्र सिंह मामले की जांच कर रहे हैं।
दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में स्थित एक बड़े निजी अस्पताल के चिकित्सक पर आरोप लगे हैं। महिला का कहना है कि उसने अस्पताल में किसी भी तरह काम करने के बारे में चिकित्सक से बात की थी। उनको यह भी बताया था कि वह बेहद गरीब परिवार की है और परिवार का पेट पालने के लिए अस्पताल में किसी भी तरह का काम करने को तैयार है। लेकिन इस बीच डाॅक्टर के मन में कुछ और ही पक रहा था।
महिला ने पुलिस को बताया कि काम दिलाने के बहाने डाॅक्टर महिला को अस्पताल में ही सुनसान स्थान पर ले गया और उसके बाद जबदस्ती करने लगा। विरोध किया तो बदनाम करने की धमकी देकर रेप किया। काम की बात आने पर कहा कि जल्द ही कोई काम बता दूंगा। महिला ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी और बाद में चैमू थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है और अब डाॅक्टर से पूछताछ की तैयारी कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले इसी सप्ताह में शास्त्री नगर में स्थित एक निजी अस्पताल में रेजीडेंट ने एक नर्स से रेप किया था और रेप के बाद किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे कुछ दिन पहले ही वैशाली नगर में एक बड़े निजी अस्पताल के वार्ड ब्वाय ने एक बीमार महिला से गंदी हरकतें की थीं। महिला इतनी बीमार थी कि वह बोलने में भी अक्षम थी। बाद मे जब पति लौटा तो उसने पति को ईशारों से इन सब हरकतों के बारे में जानकारी दी थी