केंद्रीय मंत्री गडकरी की फिसली जुबान, बोले ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वालो के लिए 'खुशी'
प्रयागराज (Prayagraj) में एक ऑक्सीजन प्लांट के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) की जुबान फिसल गई. गडकरी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी (Oxygen Crisis) से देश के तमाम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है…’
प्रयागराज. नेताओं और मंत्रियों की कई बार जुबान फिसल जाती है, वो बोलना कुछ चाहते हैं लेकिन उनके मुंह से कुछ और बात निकल जाती है. इस बार यह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ हुआ है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में एक ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) के वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जुबान फिसल गई. गडकरी ने अपने संबोधन में कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से देश के तमाम लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है…’
गडकरी अपने भाषण की पहली लाइन में ही जुबान फिसलने से गलत बोल गए. दूसरे मेहमानों का नाम लेने की औपचारिकता के तुरंत बाद उनकी जुबान फिसल गई. दुख जताने के बजाय वो खुशी शब्द बोल गए. मगर फिर जैसे ही उन्हें अपनी भूल का एहसास हुआ उन्होंने संभलते हुए कहा कि हवा से ऑक्सीजन बनाने की तकनीक है. उन्होंने कहा कि कोरोना में अनुभव हुआ कि किसी को तीन से चार लीटर, तो किसी को तीन मिनट में 20 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत होती है. ऐसे में सभी जिलों को ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होना होगा.