मोमासर सहित इन केंद्रों पर कल होगा 18+ का वेक्सिनेशन
गुरुवार को श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड में तीन जगह 18+ का वेक्सिनेशन होगा। जिनमे श्रीडूंगरगढ़ PHC, श्रीडूंगरगढ़ UPHC और मोमासर में 18+ का वेक्सिनेशन किया जाएगा।
इसके अलावा 45+ का टीकाकरण श्रीडूंगरगढ़ UPHC, श्रीडूंगरगढ़ CHC, उदरासर, जैतासर, इंदपालसर, गुसाइसर, जाखासर, सावंतसर, सूडसर, भोजास, झँझेउ, माणकरासर में किया जाएगा। 45+ के लोग अपनी पहली और दूसरी डोज लगवा सकते है।