♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ – बुधवार, जून 09, 2021

जाने आज का राशिफल पँ. श्रवण भारद्वाज के साथ –
बुधवार, जून 09, 2021
मेष – आपके ऊपर काम का काफी दबाव रहेगा। जीवनसाथी के प्रति अपना व्यवहार अच्छा रखें। आपको अधिक धन खर्च करने से बचना चाहिये। आज खानपान पर काफी ध्यान देने की आवश्यकता है। परिवार को लेकर परेशानी हो सकती है। नये सम्बन्धों को लेकर थोड़े सावधान रहें।
वृष – आज का दिन काफी खर्चीला रहने वाला है। फाइनेंस से जुड़े कड़े निर्णय ले सकते हैं। आप नये कारोबार की योजना बनायेंगे। धार्मिक कार्यों को काफी महत्व देंगे। प्रेम सम्बन्धों को लेकर आप भावुक होंगे। लोग आपसे सलाह ले सकते हैं। आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा।
मिथुन – जीवनसाथी के प्रति अपना भाव अच्छा रखें। आपको सन्तान पर धन खर्च करना पड़ेगा। सभी कार्य विलम्ब से पूरे होंगे। आपका स्वास्थ्य कुछ कमजोर सा महसूस होगा। कार्यक्षेत्र में लापरवाही के कारण नुकसान हो सकता है। अपनी दिनचर्या को दूसरों के अधीन न होने दें।
कर्क – व्यवसाय में आपको अपेक्षानुकूल बेहतरीन लाभ प्राप्त होगा। ऑफिस का जरूरी प्रोजेक्ट आज पूर्ण हो सकता है। नयी सम्पत्ति खरीद सकते हैं। मित्रों के साथ सम्बन्ध काफी मधुर रहने वाले हैं। जॉब में आपके अधिकार बढ़ेंगे। आपको किसी बड़े संस्थान से नौकरी के ऑफर मिलने की सम्भावना है।
सिंह – व्यापार में सब आपके अनुकूल ही होता प्रतीत होगा। पुराने मामलों पर आप काम कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर आप अच्छे और प्रतिष्ठित लोगों के सम्पर्क में आयेंगे। आपकी सामाजिक छवि को लोग बिगाड़ने का प्रयास करेंगे। परिवार में किसी मुद्दे को लेकर असहमति हो सकती है।
कन्या – आपका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है। बड़े खर्चों को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। उच्च अधिकारियों के साथ बहसबाजी हो सकती है। अचानक कोई बड़ा खर्च सामने आयेगा। दूसरों की सलाह के बजाय अपने विवेक के आधार पर ही निर्णय लें।
तुला – मनोनुकूल काम न होने से मन व्यथित हो सकता है। नयी तकनीक सीखने के लिये उत्तम समय है। प्रेम सम्बन्धों में तनाव उत्पन्न हो सकता है। परिजनों की जरूरतों को पूर्ण करने का प्रयास करें। सन्तान के स्वास्थ्य की चिन्ता हो सकती है। पूर्व नियोजित कार्यों में अवरोध आ सकता है।
वृश्चिक – नये सम्बन्धों को लेकर थोड़ी सावधानी रखें। पारिवारिक जिम्मेदारियों का निष्ठा से पालन करेंगे। लक्ष्यों को आसानी से पूर्ण कर लेंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा है। दाम्पत्य जीवन का आनन्द उठायेंगे। समाज में आपको प्रशंसा मिलेगी।
धनु – अधिकारी वर्ग से आपको सहयोग मिलेगा। विवादों को दूर करने का प्रयास करें। आपको ऋण लेना पड़ सकता है। व्यवसाय की स्थितियाँ पूर्ववत ही रहेंगी। शारीरिक रूप से ऊर्जवान रहेंगे। यदि कोई सर्जरी आदि करवाना चाह रहे हैं तो थोड़ा रुक जायें।
मकर – रिश्तों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। मीडिया और इंटरनेट में अफवाहों से बचने का प्रयास करें। परिजनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। भावुक होकर अपना नुकसान करवा सकते हैं। धन को लेकर तनाव दूर होगा।
कुंभ – कोर्ट-कचहरी के मामलों में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। विरोधी पक्ष से सावधान रहें। किसी अनुचित कार्य में आप रुचि ले सकते हैं। बच्चे अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद चिन्तित रहेंगे। बेकार के लोगों से दूरी बनाकर रखें। सभी कार्य अपनी देखरेख में पूर्ण करें।
मीन – परिवार में आपसी सहयोग और सौहाद्र बढ़ेगा। व्यापार को लेकर बड़ी डील कर सकते हैं। आप नये तरीके से काम करने की कोशिश करेंगे। परिस्थितियाँ आपके नियन्त्रण में रहेंगी। किसी फोन कॉल को नजरअंदाज न करें। दाम्पत्य जीवन में शुभता रहेगी।
पँ. श्रवण भारद्वाज
मोमासर – बीकानेर
8890785130


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000