आड़सर में किया गया मास्क वितरण व लोगो को किया जागरूकp
आड़सर में किया गया मास्क वितरण व लोगो को किया जागरूक
गांव आड़सर में मास्क , सैनेटाईजर वितरण व जागरूकता अभियान पिछ्ले चार पाँच दिन से चला आ रहा है।
आडसर री खबरां ग्रुप के एडमिन बिरबल स्वामी ने बताया कि शुरवी चैरी टेबल ट्रस्ट व राजेश कुमार बाबूलाल जी छाजैड़ के आर्थिक सहयोग से सरपंच प्रतिनिधी शिव भगवान जोशी व वार्ड नं 5 के वरिष्ठ वार्ड पंच सांवर मल व्यास के नेतृत्व में ग्राम पंचायत के सभी वार्ड पंच उप सरपंच गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ग्राम सेवक रघूवीर सिंह ग्राम सहायक ओम प्रकाश थोरी प्रमेश्वर लखारा गिरधारी प्रजापत सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार आरी सत्यनायण व्यास हनुमान मल सोनी ने सभी वार्डो में टीमे बनाकर करवाया वितरण व लोगो को किया जागृत व भामाशाहो का व्यवस्था में भविश्य में भी सहयोग मिलता रहे इसी अपेक्षा के साथ जताया आभार,
.p