मोमासर – सौम्या गुर्जर मामले में भाजपा ने किया विरोध प्रदर्शन
भाजपा मोमासर मंडल के द्वारा मोमासर ग्राम पंचायत मुख्यालय के सामने अलोकतांत्रिक तरीक़े से लिए गए सोम्या गुर्जर और भाजपा के अन्य 3 पार्षदों के निलंबन के फैसले के ख़िलाफ़ प्रदेश की हिटलर सरकार के विरुद्ध नारे बाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया :-
1.लोकतंत्र के हत्यारों का नाश हो नाश हो
2.आपातकालीन की पुनरावृत्ति नहीं चलेगी चलेगी
3.झूठे मुकदमे वापस लो
वापस लो वापस लो
4.गहलोत तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी
5.जोर ज़ुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
सोम्या गुर्जर और पार्षदों को बहाल किया जाए
हाथो में तख्ती लेकर नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया
जिसमे पूर्व जिला परिषद् सदस्य सुभाष कमलिया, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बनवारी लाल मेघवाल, भाजयुमो मोमासर मंडल अध्यक्ष बजरंग प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन सैनी, भंवरलाल गोदारा, हरचंद ढबास, धनराज सोनी, श्रवण भारद्वाज, सुनील प्रजापत, मुनीराम दर्जी, चनणाराम सुथार आदि कार्यकर्ता मोजूद रहे