अखिल भारतीय राम स्नेही सप्रदाय के रेन पीठाधीश्वर आचार्य श्री हरी नारायण महाराज हुए देवलोक
अखिल भारतीय राम स्नेही सप्रदाय के रेन पीठाधीश्वर आचार्य श्री 1008 हरी नारायण महाराज के देवलोक गमन की सूचना पर अक्कासर गांव में शोक की लहर छा गई अक्कासर पूर्व सरपच प्रभुदयाल गोदारा वर्तमान सरपच प्रतिनिधि सुन्दर राठी ने महाराज के स्वर्गवास पर शोक प्रकट किया महाराज के नाम से बने व्हाट्सअप ग्रुप राम जी राम ग्रुप में जुड़े ग्रुप सदस्यो ने शोक प्रकट किया ग्रुप एडमिन गणेशाराम कुकणा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शोक सभा का आयोजन नही किया गया ग्रामीणों ने ग्रुप के माध्यम से ही महाराज को श्रधांजलि दी गौरतलब है कि काफी वर्षो से महाराज जी के प्रवचनों को लेकर अक्कासर गांव में धार्मिक आयोजन किये जा चुके है वही उनकी प्रेरणा से ग्रामीणों द्वारा पौधरोपण,गोशाला,,गोचर सहित कई सावर्जनिक व धार्मिक कार्य किये जा चुके है