♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान- लॉकडाउन हटने के साथ ही 15 IPS अधिकारियों के तबादले

राज्य सरकार ने आज देर रात आदेश जारी कर 15 आईपीएस अफसरों को बदला है। इसमें सिरोही, नागौर और सवाईमाधोपुर के एसपी प्रमुख है। सिरोही और नागौर के एसपी पर आरोप लग रहे थें। सिरोही तक जांच टीम तक सरकार ने भेजी थी, जबकि नागौर में सांसद हनुमान बेनीवाल ने गंभीर आरोप लगाए थें। सवाईमाधोपुर एसपी कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के दामाद हैं जिन्हें अब राजसमंद भेजा गया है जबकि नागौर की एसपी श्वेता धनकड़ को जयपुर में यातायात का उपायुक्त लगाया गया है। सिरोही एसपी हिम्मत अभिलाष टांक को किशनगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में भेज दिया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राजेश सिंह सवाईमाधोपुर, राजेन्द्र प्रसाद गोयल को चित्तौडग़ढ़ एसपी बनाया गया है। अभी हाल में बहाल हुए पंकज कुमार चौधरी को कमाण्डेन्ट स्टेट डिजास्टर रेस्पोन्स फोर्स, जयपुर में नियुक्ति दी गई है। इसी प्रकार दीपक भार्गव को पुलिस अधीक्षक एसओजी जयपुर, भूवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, प्रहलादसिंह किशनियां पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर पूर्व पुलिस आयुक्तालय जयपुर, आर्दश सिंधूं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, अभिजित सिंह पुलिस अधीक्षक नागौर,चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर, धर्मेन्द्र सिहं पुलिस अधीक्षक सिरोही, सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक राजसमंद, हर्षवर्धन अग्रवाल पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी जयपुर तथा राजऋषि राज वर्मा परिसहाय राज्यपाल जयपुर के पद पर नियुक्त किया गया है।
नागौर एसपी श्वेता धनखड़ का तबादला कर दिया गया है। सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर एसपी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। जनप्रतिनिधि अफसरों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे थे। मंत्रियों से भिड़ने वाले ब्यूरोक्रेट्स पर अक्सर तबादले की गाज गिरती रही है। विवादों में रहने वाले अफसरों का तबादला कर दिया जाता है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000