सत्तासर में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, आरोपियों के साथ राजकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज
छतरगढ़ थाना क्षेत्र के सत्तासर गांव से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है । जहां पर झगड़े की सूचना मिलने पर एएसआई हजारीराम मय टीम वहां पहुंचे। वहां मौजूद कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने पुलिस गाड़ी के चालक के साथ मारपीट भी की है। एएसआइ हजारीराम ने छह जनों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।