RBSE 10वीं-12वीं की परीक्षा 7 या 8 मई से !
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन के चलते राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी थी। अब बोर्ड ने लॉकडाउन खुलने के बाद शेष रही परीक्षाएं लेने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर लॉकडाउन 3 मई को खुलता है तो ये परीक्षाएं 7 या 8 मई से शुरू हो सकती है। वही दूसरी और पेपर हो चुके है उनके मूल्यांकन का कार्य बोर्ड करवा रहा है जिससे परीक्षा परिणाम जल्द जारी किया जा सके।