♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

विश्व पर्यावरण दिवस, पेड़ लगाना आसान है, उसे सुरक्षित रखना ही वास्तविक पेड़ लगाना है, देखें वीडियो

विश्व पर्यावरण दिवस पर मुक्तिधाम उत्तरादा बास मोमासर में वृक्षारोपण किया गया ।

जिसमें अध्यक्ष परमेश्वर लाल शर्मा, कुशला राम गोदारा, गणेशा राम गोदारा, ओम बिलाईचिया, मोहन गोदारा, प्रभाकर राजवंशी, लिच्छी राम गोदारा, हरि राम गोदारा, राज कुमार शर्मा, ओम प्रकाश साखोलिया उपस्थित रहे पिछले साल 12अगस्त2020को 260पौधै लगाए गए थे जो सभी जीवित है ये यहां के कार्यकर्ताओ की अथक परिश्रम का फल है पेड़ लगाना एक बात है लेकिन उन पेड़ों को सुरक्षित रखना ही वास्तविक पेड़ लगाना है
[yotuwp type=”videos” id=”ehaFzxkWlCk” ]

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की किल्लत को देखते हुए विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता बढ़ गई है ग्राम मोमासर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण दिवस को बढ़-चढ़कर मनाया जिसमें मोमासर के ताल मैदान प्रजापति शमशान भूमि भोमिया जी गौशाला और सार्वजनिक स्थान पर 50 से ज्यादा की संख्या में पेड़ पौधे लगाए ।
संघ के उपखंड कार्यवाह हरचंद ढबास ने बताया कि पेड़ पौधे लगाना बड़ी बात नहीं है उनकी देखभाल करना रखरखाव करना बड़ी बात होती है इसलिए उन्होंने अलग-अलग स्थान पर अलग-अलग टीम गठित की जो इन सभी पेड़ पौधों की देखभाल व रखरखाव कर सके पर्यावरण दिवस स्वयं सेवकों एवं नागरिकों की रूचि को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भविष्य में हमें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता नहीं रहेगी कार्यक्रम में ओम बाफना, बनवारी कुमावत, कालूराम निमिवाल, बजरंग प्रजापत, नानक जी प्रजापत, श्रवण भारद्वाज, ओमप्रकाश प्रजापत, राकेश संचेती, भागीरथ प्रजापत, जितेंद्र सैनी, सुंदर भार्गव व देवाराम इत्यादि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

मुक्तिधाम उतरादा बास में पौधरोपण करते ग्रामीण

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता पौधरोपण करते हुए


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000